दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज और कौशाम्बी सहित लगभग पूरे अवध क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे अवध क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। साथ ही, बिजली गिरने (वज्रपात) की संभावना सबसे ज्यादा जताई गई है। विभाग ने लोगों को खुले मैदान, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 15 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं, अवध क्षेत्र और मध्य यूपी के जिलों को लेकर विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे मौसम बेहद खराब रह सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
