जयकारो और भक्ति रस में डूब कर नाचते गाते भक्तगण
दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
बांकेगंज कस्बे में गणेश उत्सव का समापन सोमवार को गाजे-बाजे और जयकारों के बीच हुआ। राधा कृष्ण मंदिर में सजे गणेश दरबार में पांच दिन तक पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन चलता रहा। छठे दिन यज्ञाहुति व क्षमायाचना के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
सुबह से ही विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति का पूजन हुआ। भक्तों की जयकारों से वातावरण गणेशमय हो उठा। गजानन की प्रतिमा को ट्राली में रखकर परंपरागत शोभायात्रा निकाली गई।
ढोल-नगाड़ों, शंख-घंटों की धुन पर महिला-पुरुष नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे। तेज बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी। जगह-जगह भक्तों ने गणेश जी के जयकारे लगाए।
यात्रा नहर तट पर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां वैदिक विधि से पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मुस्तैदी सराहनीय रही।
