भीरा – पलिया हाईवे बोझबा गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रह पानी यातायात प्रभावित
लखीमपुर खीरी।
तहसील पलिया क्षेत्र के भीरा–पलिया हाईवे पर बोझवा गाँव के पास साई मंदिर के समीप बने रपटा पुल पर पानी बहने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पुल पर तेज बहाव होने से छोटे वाहन चालक और पैदल राहगीर बड़ी मुश्किल से आवागमन कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही हर साल यही समस्या खड़ी हो जाती है। पुल के ऊपर पानी बहने से बाजार जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी चुनौती बन जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लोग मजबूरी में जोखिम उठाकर पुल पार करते हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आवागमन ठप होने से आसपास के गांवों में लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या हर साल जनजीवन को इसी तरह प्रभावित करती रहेगी।
