दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हैदराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पकड़े गए अभियुक्तों पर अलग-अलग मामलों में वारंट जारी थे और लंबे समय से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में माधवराम पुत्र मोहनलाल निवासी अयोध्यपुर (उम्र 38 वर्ष) शामिल है, जिस पर मोहम्मदी थाने में वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। दूसरा अभियुक्त मुलायम सिंह पुत्र चेतराम निवासी रैनखेड़ा (उम्र 50 वर्ष) है, जिस पर धारा 323, 336, 504 और 506 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज है। तीसरा आरोपी अमित कुमार पुत्र भगवानदीन निवासी शहाबुद्दीनपुर (उम्र 26 वर्ष) है, जिसके खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 भादंवि और डीपी एक्ट में मामला चल रहा है।
इन सभी को थाना हैदराबाद पुलिस टीम ने दबोचा और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतपाल सिंह राठौर, हेड कांस्टेबल राजू वर्मा, कांस्टेबल आकाश यादव और धर्मेंद्र वर्मा शामिल रहे।
