Spread the love

पीड़ित बजुर्ग ओम प्रकाश पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने तक लगा चुका चक्कर, नहीं हो रही कार्रवाई

 

लखीमपुर खीरी (संवाददाता)। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र मदनलाल ने गांव के ही चार लोगों पर घर में घुसकर 90 हजार रुपये चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि घटना की शिकायत करने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

 

ओमप्रकाश ने बताया कि 26 अगस्त को उसने जिला सहकारी बैंक, गोला खीरी से अपने बचत खाते से 90 हजार रुपये निकाले थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वह घर पर सो रहा था, तभी गांव के ही विनोद कुमार, अजय कुमार, अंकित और नवल किशोर घर में घुस आए और चारपाई के पास रखे झिल्ली में टंगे रुपये निकालकर ले गए। उस समय बिजली जल रही थी, जिसके कारण उसने आरोपियों को पहचान लिया।

 

पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और अगले दिन थाना हैदराबाद में तहरीर भी दी। आरोप है कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

इसके बाद 8 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे आरोपियों ने लाठी-डंडों के साथ उसके घर पहुंचकर गालियाँ दीं और खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी लगातार उस पर प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और तरह-तरह के नए आवेदन देकर पुलिस प्रशासन को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

ओमप्रकाश का कहना है कि वह न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक खीरी से लेकर थाने तक चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed