दैनिक श्रमिक उजाला रिजवान अंसारी
👉 कुकरा, खीरी।
नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए दवाइयों और कपड़ों से भरा काफिला रवाना किया।
कार्यक्रम संयोजक रिजवान अंसारी ने बताया कि नेकी की दीवार संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर और असहाय वर्गों की सहायता करना है। संस्था भोजन, कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता फैलाती है।
संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक ने जानकारी दी कि इस बार बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए दवाइयों की व्यवस्था गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से की गई है। कुकरा के सदस्य डॉ. सद्दाम अंसारी ने करीब 50,000 रुपये मूल्य की दवाइयां डोनेट की हैं। इन दवाइयों में एंटीफंगल, एंटीबायोटिक, डायरिया, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी-नजला, दाद-खाज-खुजली आदि के उपचार हेतु आवश्यक दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा पेरासिटामोल, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, सेटरिजिन, न्यूरोबियन, ब्रिटनी साल और लोशन सहित बच्चों के कपड़े भी भेजे गए हैं।
लगभग 30 हजार पैकेट्स की पैकिंग पूरी कर इन्हें एक निजी वाहन से बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए रवाना किया गया।
इस पहल में अध्यक्ष गुरमेल सिंह, डॉ. सद्दाम अंसारी, अमनदीप सिंह, कपिल कक्कड़, अदनान बाबा, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह खैरा, स्वराज सिंह, आकाश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
नेकी की दीवार संस्था की इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा हो रही है। बाढ़ के बाद बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में संस्था की यह मदद स्थानीय लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
