पीयूष दीक्षित, जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी।
जनपद खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में हुए विवाद के बाद पुलिस ने शांति भंग करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पहला मामला ग्राम गौरीगंज का है, जहां मुकदमे को लेकर हरीशंकर गौतम (40) और मनोज कुमार गौतम (37) आपस में कहासुनी और गाली-गलौज कर रहे थे। वहीं दूसरा मामला ग्राम लक्ष्मीपुर का है, जहां तालाब से मछली पकड़ने को लेकर संजय कुमार (24), विकास (20) और धीरज कुमार (25) झगड़ा कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों ही स्थानों पर काफी समझाने-बुझाने के बाद भी आरोपी शांत नहीं हुए और आमादा-ए-फौजदारी हो गए। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोला रमेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील मलिक के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक खेमेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, प्रेमशंकर, महेश कुमार और कन्हैया तेजयान शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से दोनों गांवों में स्थिति नियंत्रण में आ गई और शांति बहाल हुई।
