Spread the love

 

दो अलग समुदाय के होने से मामला संवेदनशील, पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया

 

लखीमपुर खीरी। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की एक नाबालिग किशोरी को उसका प्रेमी फुसलाकर भगा ले गया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते गांव छावनी में तब्दील हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

 

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव के ही धर्मेश कुमार और रमाकांत बहला-फुसलाकर ले गए हैं। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस ने स्वाट टीम समेत संबंधित थानों की टीमें गठित की हैं।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए निघासन, सिंगाही, पढ़ुआ और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी बल भी बुला लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम ने पढ़ुआ थाने में कैंप करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और लगातार पुलिस टीमों को निर्देश देते रहे।

 

पलिया सीओ यादवेंद्र कुमार, निघासन सीओ शिवम कुमार, कोतवाल महेशचंद और सिंगाही एसओ अजीत कुमार सहित कई अधिकारी देर शाम तक गांव में डटे रहे। अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed