लालजीपुरवा गांव छावनी में तब्दील, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल
लखीमपुर खीरी। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के लालजीपुरवा गांव का 16 वर्षीय किशोर सौरभ रुपयों के विवाद की भेंट चढ़ गया। छह सितंबर की शाम से लापता सौरभ का शव शनिवार को गन्ने के खेत से बरामद हुआ। परिजनों ने पहले दिन ही आशंका जताई थी कि लड़के को परिचितों ने ही बहला-फुसलाकर ले जाया है। पुलिस जांच में यह बात सच निकली कि दोस्तों ने ही अपहरण कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन फफक-फफक कर रोते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। मृतक के पिता विजय का कहना है, “अगर पुलिस ने हमारी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की होती तो मेरा बेटा आज जिंदा होता। हमें न्याय चाहिए, आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए।” मां का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन बार-बार प्रशासन से कठोर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, जबकि तीसरे आरोपी इरशाद की तलाश में दबिश के दौरान नानक फार्म पुलिया के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान इरशाद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस और छह बटालियन पीएसी तैनात कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। विधायक रोमी साहनी भी पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना देते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
