Spread the love

लखीमपुर खीरी के ओयल में भीषण हादसा पांच की मौत, दस लोग गंभीर घायल

खुर्शीद आलम लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और सवारियों से भरी वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दस लोग घायल हुए हैं। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओयल मोड़ के समीप रविवार सुबह करीब छह बजे गोला डिपो की रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में घायल पांच लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
रोडवेज बस लखनऊ जा रही थी। वहीं वैन सवारियों को लेकर सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी। वैन में 16 लोग सवार थे। हादसा जिस जगह पर हुआ है, वहां निर्माण कार्य चल रहा है। टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। हादसे में वैन चालक गुड्डू उर्फ सुनील (25), सरफराज (2), रमाशंकर (32), बुद्धराम (35) व एक अज्ञात की जान चली गई गई। इसके अलावा दस लोग घायल हुए हैं। रोडवेज बस में सवार किसी को भी चोट नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed