हर वर्ष की भांति ग्राम सभा चकशिवचेर में भव्य नवरात्र महोत्सव
जयकारों से गूंजा गांव; कूष्मांडा सहित नौ रूपों की आराधना, श्रद्धा का अद्भुत समागम
प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के शंकरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा चकशिवचेर में शारदीय नवरात्र महोत्सव इस वर्ष भी पूरे अनुशासन, पारंपरिक वैभव और गहन भक्ति के साथ मनाया जा रहा है; गांव की गलियों से पूजा पांडाल तक दीप, घंटे-घड़ियाल और भजन-कीर्तन का अखंड वातावरण बना हुआ है; हर वर्ष की तरह इस बार भी सामूहिक पूजन-अर्चन, आरती, प्रसाद वितरण और भक्ति-कार्यक्रम क्रमवार आयोजित किए जा रहे हैं; आयोजन की संचालन- व्यवस्था में जितेंद्र मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, मालती त्रिपाठी, यजमान हिमांशु त्रिपाठी, राजकुमार द्विवेदी, लाला पांडेय, सत्यम मिश्रा, शुभम मिश्रा, शिवेंद्र सोनी, मोनू सोनी, निखिल चतुर्वेदी, विकास मणि त्रिपाठी, आकाश त्रिपाठी, अंबुज मिश्रा, दीपेश त्रिपाठी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं; श्रद्धालु मां से सुख-समृद्धि, निरोगी काया और परिवार की मंगलकामना कर रहे हैं; नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूप—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री—का सतत वंदन हो रहा है जिन्हें शक्ति, करुणा, साहस, पवित्रता और सिद्धि का प्रतीक माना जाता है; “या देवी सर्वभूतेषु…” की गूंज से ग्राम सभा का वातावरण देर रात तक आलोकित रहता है; ग्रामवासी दीप प्रज्वलित कर, पुष्प, नारियल और लाल चुनरी अर्पित कर मां की आराधना में लीन हैं; हर वर्ष की भांति इस बार भी चकशिवचेर का नवरात्र महोत्सव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक गौरव और आध्यात्मिक अनुभूति की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।
