स्मैक तस्कर बाबू हुआ अरेस्ट
स्मैक तस्कर बाबू बेहद शातिर है दिल्ली पुलिस द्वारा अवॉर्ड भी घोषित हुआ था
चमन मिश्रा जिला संवाददाता शाहजहांपुर
दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था…उसके बाद ही शाहजहांपुर के कटरा आतिशबाजान में बसेरा बनाया
जैतीपुर इलाके में करोड़ों की कृषि भूमि खरीदे जाने की चर्चा…एक ईट भट्टा भी लगाया…एक बिल्डिंग मैटेरियल का ग्रामीण इलाके में लग्जरी शो रुम खोला…बाबू या उसके पैरोकार बताए आखिर पैसा कहा से लाया ?
बताते है बाबू मूल रूप से बरेली के पचपेड़वा का रहने वाला है…नए नए युवक और युवतियों को लग्जरी सब्जबाग दिखाकर उनके माध्यम से स्मैक की तस्करी कराता है
बाबू के चाहने वाले खाकी के लिबास में छिपे गद्दार भी कुंडली मारकर अंदर ही अंदर इसकी मदद करते है….बदले में बख्शीस पाते है
बाबू के कटरा आतिशबाजान स्थित आवास के अंदर अफीम स्मैक से हीरोइन आदि बनाने को एक लैब भी स्थापित कराई गई है
बाबू को इससे पूर्व जिले के एसपी रहे अशोक मीणा द्वारा शिकंजा कसा गया था…उस वक्त यह सरेंडर करने और बाहर ही बाहर जमानत की पूरी तैयारी कर ली थी….इसके बदले मोटा इमाउंट का ठेका भी कटरा से जुड़े एक महोदय द्वारा लिया गया था…एसपी मीणा के द्वारा सभी अधीनस्थों को हिदायत देते हुए कहा था…हर हाल में बाबू चाहिए
इसके लिए कचहरी के चप्पे चप्पे पर फोर्स सादे लिबास तक में तैनात की गई थी…शिकंजा ज्यादा कसा तो तीन दिवसीय एक महत्वपूर्ण संस्थान से जुड़े लोगों द्वारा अन्य मामले को मुद्दा बनाकर हड़ताल कर दी थी….एसपी मीणा अपने स्थान पर पूरी मजबूती से खड़े रहे…तत्पश्चात बाबू के द्वारा बरेली में एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर बरेली जेल चला गया था
बाबू को एलानिया राजनैतिक रूप से स्पोर्ट देकर माल काटा जाता रहा था
बाबू के द्वारा अनेक बेगुनाह युवकों कुछ महिलाओं को इस धंधे में डिलीवरी मेन की भूमिका से जोड़कर बर्बाद और इतिहास दागी कर दिया
बाबू दिखने में भोला भला अवश्य दिखाई देता है लेकिन अपराध की दुनिया का प्रोफेसर है
खैर अभी तो पार्टी शुरू हुई है…इसके पास एकत्र अकूत दौलत और इसके मोबाइल से तमाम जुड़े गद्दार अवश्य मिल जाएंगे…सरकार दौलत को जप्त करने के साथ ही इसके मददगारों को बेनकाब अवश्य करना चाहिए
शाहजहांपुर बरेली के पचपेड़वा का रहने वाला बाबू पर बरेली में अपराधिक इतिहास होने पर दिल्ली से मादक पदार्थ की तस्करी कर अकूत धन बनाया। दिल्ली से फरार होकर जिले के थाना कटरा के मोहल्ला आतिशबाज़न में मकान बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी नए नए युवकों के अलावा महिलाओं के साथ भी करवाने लगा था। अनेक युवक और युवतियों के द्वारा पकड़े जाने के बाद इसका और कुछ खास गुर्गे के नाम भी लिए थे। खाकी के बीच गद्दार इसकी मजबूती से मदद करते रहे यही कारण है यह लगातार बचते रहा था। इस बार पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद घेराबंदी कर अरेस्ट किया जा सका था। कुछ चमचे मामूली स्मैक बरामद होने पर तंज अवश्य कस रहे है। मेरा मानना है पार्टी तो अभी शुरू हुई है। बताते है बाबू का वेद करीबी एक खाकी के लिबास में छिपा गद्दार जो पहले शहर कोतवाली में था। वर्तमान में तिलहर सर्किल के एक थाने में तैनात है। बहरहाल दिनांक 02.10.2025 को SOG, सर्विलांस सेल व थाना कटरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना समय करीब 07.05 बजे बाबूपुर पुलिया से करीब 10 कदम पहले जैतीपुर जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र सरताज मोहम्मद उम्र करीब 37 वर्ष नि0मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर को 99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी व 1,220/- रूपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना कटरा पर मु0अ0सं0 433/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की कुंडली
रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र सरताज मोहम्मद उम्र करीब 37 वर्ष नि0मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 433/2025 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर ।
बरामदगी का विवरण
1. 99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक
2. 01 अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी व 1,220/- रूपये बरामद
स्मैक माफिया का कबूलनामा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 16.09.2025 को मैनें ही सुनीत पुत्र वीरेन्द्र कुमार आर्या नि0मो0 बाजार, थाना कटरा व रिषभ गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता नि0मो0 आतिशबाजान कस्बा व थाना कटरा को 94 ग्राम स्मैक बेची थी । जिनको कटरा पुलिस द्वारा दिनांक 16.09.2025 को गिरफ्तार कर मुकदमा लिखा था । मैं यह माल स्मैक राहगीर/ट्रक वालों से खरीदकर आने-जाने वाले लोगों को बेच देता हूँ । आज भी मैं स्मैक राहगीरों को बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस के द्वारा अरेस्ट कर लिया गया।
