Spread the love

*थाना नौगांव चौकी लुगासी पुलिस ने ग्राम दौनी में जुए के फड़ में मारा छापा- 5 जुंवारी गिरफ्तार, ₹15220 नगद राशि बरामद*

*जुआ अधिनियम के तहत 10 जुंवारी के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई है।
रात्रि गश्त के दौरान थाना नौगांव चौकी लुगासी पुलिस को ग्राम दौनी में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। घर के बाहर जुआ खेल रहे 5 जुंवारी को गिरफ्तार किया गया। जुंवारी एवं फड़ से ₹15220 नगद राशि एवं ताश की गड्डी बरामद की गई।
5 अभियुक्तों सहित 10 जुंवारी-
1. गनपत कुशवाहा पिता देवकी नन्दन कुशवाहा
2. सुरेश कुशवाहा पिता हरिचरन कुशवाहा
3. दुर्जन साहू पिता रामदयाल साहू
4. ब्रजेश कुशवाहा पिता मुन्नीलाल कुशवाहा सभी निवासी ग्राम दौनी एवं
5. ब्रजकिशोर कुशवाहा पिता ब्रजलाल कुशवाहा निवासी महेड थाना हरपालपुर
फरार जुंवारी
6. बिहारी कुशवाहा,
7. बब्लू यादव,
8. मनोज कुशवाहा,
9. हल्के कुशवाहा
10. प्रीतम कुशवाहा
सभी निवासी ग्राम दौनी थाना नौगांव के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई, फरार आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, चौकी प्रभारी लुगासी उप निरीक्षक ओशो गुप्ता, प्रधान आरक्षक हरिशंकर नायक, प्रधान आरक्षक लाखनलाल, आरक्षक जितेंद्र, संजीव एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed