मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया जागरूक
आशुतोष भारद्वाज संभल
चंदौसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऍफ़ आर इंटर कॉलेज थाना चन्दौसी क्षेत्रांतर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक/बालिकाओं की मीटिंग आयोजित कर, गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई और उन सभी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय आदि से अवगत कराया गया तथा अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया उप निरीक्षक आरती सिसोदिया ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध पुलिस सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं 1090 वूमेन पावर लाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन जैसे टोल फ्री नंबरों पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह डरें नहीं, अधिकारों के प्रति सजग रहें और किसी भी तरह की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट करें। इस कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक आरती सिसोदिया महिला हेड कांस्टेबल कुसुम देवी कांस्टेबल रिंकल,अतुल, रीता मौजूद रही
