मन्यौरा के ऐतिहासिक रामलीला मेला का शुभारंभ आज
खुर्शीद आलम लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के मन्यौरा में श्री रामलीला मेला का शुभारंभ आज से हो जाएगा, जिसको लेकर पूर्व से ही तैयारियां चल रही हैं।
फरधान थाना क्षेत्र के मन्यौरा ग्राम में बरसों से चले आ रहे श्री रामलीला मेला का शुभारंभ आज 5 अक्टूबर से हो जाएगा, जिसको लेकर पूर्व के कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं, जिसके बारे में मेला कमेटी द्वारा अवगत कराया गया है कि मेला का आयोजन 05 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें श्री राम की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा, इस मेला के पात्र किरदारों में भरत श्रीवास्तव कई वर्षों से लक्ष्मण का किरदार तो अखिलेश श्रीवास्तव हनुमान जी का किरदार निभाते चले आ रहे हैं।
मेला के कार्यक्रमों में 05 अक्टूबर से शुभारंभ के साथ धनुष यज्ञ 06 अक्टूबर को सीता हरण 07 को रावण वध तो 08 अक्टूबर को श्री राम-भरत मिलाप होगा, जिसमें आतिशबाजी की अच्छी खासी अवस्था की गई है। मेला में हर वर्ष की तरह सभी प्रकार की दुकानों तथा झुला आदि की जगह के लिए उचित व्यवस्था की गई है।
इस मेला में सभी प्रकार की दुकानें जैसे कॉस्मेटिक, खिलौना, जलेबी, मिठाइयां, दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी प्रकार के झूले आदि दुकानें आती है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए थाना फरधान पुलिस बल हर साल की तरह इस साल भी मौजूद रहेगा। यह मेला करीब 47 साल से होता आ रहा है। मेला में आने वाले सभी दुकानदारों व दूरदराज से आने वाले मेहमानों का मेला कमेटी हार्दिक स्वागत अभिनंदन करती है। मेले का शुभारम्भ फरधान थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी के द्वारा फीता काट कर किया जाएगा। मेला कमेटी की तरफ से उमेशचंद्र तिवारी, डाक्टर राम प्रसाद कश्यप, ग्राम प्रधान राम प्रसाद, मंजीत कश्यप (पूर्व प्रधान जिला मंत्री भाजपा ओबीसी), अमित कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा, अमित वर्मा, सुनील कश्यप, संजय वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहेंगे।
