Spread the love

मध्यप्रदेश मे चलने वाली किराया बसूलने के होड़ मे यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रख रही है! यात्रियों की परेशानी पर शासन को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही करनी चाहिये! खासकर कटनी जिले से जबलपुर होते हुए नागपुर पहुँचने वाली बसे एवम जबलपुर से कटनी की ओर पहुँचने वाली बसो से यात्री परेशान है! स्लीपर बसे जबलपुर बोलकर यात्रियों को बैठा लेती है जैसे ही जबलपुर पास मे आता है तो स्लीपर बस चालक आटो वाले को फोन कर देता है और यह कहता है कि बाईपास होकर जायेगी बस जल्द उतरे, अंदर जबलपुर स्टैंड नही जायेगी! वहाँ खड़ा आटो चालक मनमाने पैसे लेता है फिर बार बार बोलेगा समय खराब है! अकेले मत रुकना मेरे भाई!अगर यहाँ पर यात्री कोई महिला हो या अकेला पुरुष तो उसकी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा! फिर जबलपुर से कटनी आने वाली किसी भी बस मे यात्री बैठे सामान्य तौर पर दो तीन बस बदलवा दी जाती है बगैर यात्रियों की असुविधा को ध्यान मे रखते हुए, आख़िर यह व्यवस्था पर सरकार की नजर कब जायेगी! जब घटना घटित होगी! या उससे पहले, शासन , प्रशासन को तुरंत संज्ञान मे लेकर कार्यवाही करनी चाहिये! ऐसे बस मालिको सहित गुमराह करने वाले चालक एवम परिचालक पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed