भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा ओ पी जी एम स्कूल पर किया गया प्रदर्शन
दसवीं क्लास का छात्र जिसका नाम मोहित चौधरी है वह दसवीं क्लास में ओपीजी एम स्कूल में ही पड़ रहा था अतः 11 क्लास मे उसका एडमिशन ले लेने से स्कूल प्रशासन ने मना कर दिया स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है की सीट फुल हो चुकी हैं अतः छात्र का कहना है कि वह लागतार स्कूल में ही आ रहा है और उसने स्कूल से अभी टी सी भी प्राप्त नहीं की है। किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।