पन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम पंचयात रमखिरिया, बृजपुर ,धरमपुर मे काफी मात्रा मे लोग बुखार या सर्दी, शरीर दर्द से ग्रषित है! प्रशासन को गाँव – गाँव अभियान चलाकर लोगो के समझाने की आवश्यकता है! क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र मे किसी प्रकार की जाँच सुविधा ना होने के कारण डॉक्टर के बिना परामर्श के टेबलेट का उपयोग कर रहे! लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों को वायरल के धोखे मे रहकर दिनों दिन घर मे पड़े रहते है! जिसके कारण किसी बड़ी बीमारी का शिकार ना हो जाए! उससे बचाव हेतु! प्रशासन को स्वास्थ विभाग की टीमों को अलर्ट करने की आवश्यकता है!