पन्ना जिले के देवेंद्र नगर रेंज के अंतर्गत तीन बीटो ( बृजपुर, रमखिरिया, पुखरा) से घिरा ग्राम धनौजा की है! राकेश कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा के खेत की बाउंड्री बाल लांघकर तेदुआ ने बीती रात्रि लगभग एक से दो वर्ष के बछड़े को शिकार बनाया! मिली जानकारी अनुसार पूर्व मे नवोदय विद्यालय के परिसर मे देखा गया था! लेकिन विभाग ने कोई खास इंतजाम नही किया! ग्राम धनौजा से लगी हुई आवादी अधिकतर आदिवासी समुदायों की है जिससे ग्राम मे भय का माहौल व्याप्त है! अगर विभाग ने ध्यान नही दिया तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है क्योंकि उसका आवादी क्षेत्र मे अक्सर आना जाना बना रहता है!
देवेंद्र नगर रेंजर सौरभ तिवारी का कहना- संबंधित जन लोक सेवा आयोग मे आवेदन कर दे हम उसकी जाच करवा कर मुवावजे देने की कार्यवाही की जायेगी!