पन्ना जिले के पन्ना जनपद के अंतर्गत बृजपुर उपतहसील मे स्थित उपस्वास्थ केंद्र जिसको आज कल आरोग्यम धाम नाम से जाना जाता है अधिकारिक तौर पर बृजपुर उप स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत ग्यारह ग्राम या चार ग्राम पंचायते आती है बृजपुर, धनौजा, रमखिरिया, धरमपुर, गजना, बडेरा, शाहपुर, सुकवाहा, गठरूपुर, कुवरपुर, पुखरा लेकिन पहाड़ीखेरा दिया, उमरी, तक से डिलीवरी के लिए महिलाएं आती है अगर बीते तीन महीने का रिकार्ड देखा जाए तो जनवरी मे 63, फरवरी मे 47, मार्च मे 47 , वही अगर पूरे वर्ष की बात की जाए तो लगभग 500 डिलीवरी होती है जिसमें से अतिरिक्त कक्ष न होने के कारण या तीन से अधिक डिलीवरी होने पर पन्ना जिला अस्पताल रिफर किया जाता है! खास कर ठंडी और बरसात के मौसम मे शासन प्रशासन को अतिआवश्यक सेवा को ध्यान मे रखकर अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान का दिन – रात मेहनत करने वाले कर्मचारि मे पार्वती मंडल, प्रवीना प्रजापति सहित सीएचओ संगीता यादव को सम्मानित किया जाना चाहिए!