Spread the love

पन्ना जिले के पन्ना जनपद के अंतर्गत बृजपुर उपतहसील मे स्थित उपस्वास्थ केंद्र जिसको आज कल आरोग्यम धाम नाम से जाना जाता है अधिकारिक तौर पर बृजपुर उप स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत ग्यारह ग्राम या चार ग्राम पंचायते आती है बृजपुर, धनौजा, रमखिरिया, धरमपुर, गजना, बडेरा, शाहपुर, सुकवाहा, गठरूपुर, कुवरपुर, पुखरा लेकिन पहाड़ीखेरा दिया, उमरी, तक से डिलीवरी के लिए महिलाएं आती है अगर बीते तीन महीने का रिकार्ड देखा जाए तो जनवरी मे 63, फरवरी मे 47, मार्च मे 47 , वही अगर पूरे वर्ष की बात की जाए तो लगभग 500 डिलीवरी होती है जिसमें से अतिरिक्त कक्ष न होने के कारण या तीन से अधिक डिलीवरी होने पर पन्ना जिला अस्पताल रिफर किया जाता है! खास कर ठंडी और बरसात के मौसम मे शासन प्रशासन को अतिआवश्यक सेवा को ध्यान मे रखकर अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान का दिन – रात मेहनत करने वाले कर्मचारि मे पार्वती मंडल, प्रवीना प्रजापति सहित सीएचओ संगीता यादव को सम्मानित किया जाना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed