पन्ना पहाड़ीखेरा रोड का निर्माण लगभग अपनी पूर्णता की ओर है रोड़ का निर्माण होने से पन्ना से पहाड़ीखेरा तक के मार्ग मे यात्रा करना सुगम हो गया है! शासकीय, प्रशानिक और आम नागरिको के मन मे हर्ष का विषय बना हुआ है! सड़क निर्माण के पूर्व जिला मुख्यालय पहुँचने से पहले विचार करना पड़ता था! लेकिन जब से सड़क का निर्माण हो गया है तब से परिस्थितिया यात्रियों के अनुकूल है! लोगों द्वारा लगभग 20 मिनट मे बृजपुर से पन्ना की दूरी तय कर ली जाती है! सड़क के निर्माण के दौरान समाचार पत्रों मे सड़क को लेकर कुछ खबरे प्रकाशित की गई थी जिसमें सड़क के निर्माण को लेकर सवाल उठे थे! लेकिन जब सूत्रों से जानकारी ली गई तब पता चला की तय मनको (लंबाई, चौड़ाई, उचाई)का पालन करते हुए सड़क का निर्माण किया गया है! सड़क अच्छी और चौडी दिखाई देने से वाहन चालकों की गति और मात्रा दोनो अधिक हो जाने से यात्रियों को यातायात के नियमो का पालन करते हुए सुरक्षित और नियंत्रित गति की आवश्यकता होती है ताकि आने वाले समय मे किसी भी प्रकार की हानि से बचा जा सके!