पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक सभा चुनाव के दौरान लगाई गई ड्यूटी मे कार्यरत सभी कर्मचरियों के मानदेय का भुगतान समय पर किया जायेगा! जिसके निर्देश कलेक्टर पन्ना द्वारा मीटिंग के दौरान दिये जा चुके है! निर्देशों का पालन करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है!
मानदेय संबंध मे पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार का कहना- सभी कर्मचरियों का भुगतान समय पर किया जायेगा! हमने मीटिंग के दौरान संबंधित (वित्त, ट्रेजरी) विभाग को निर्देशित कर दिया था! भुगतान की चिंता बिल्कुल न करे! अगर फिर भी कोई कर्मचारी शेष रह जाता है तो हमें जानकारी दे!