Spread the love

मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के बृजपुर ग्राम से सामने आया है! विधुत विभाग के बृजपुर विधुत सब स्टेशन मे पदस्थ आउट सोर्स कर्मचारी ब्रजेश त्रिवेदी जो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था! बीती रात्रि मे लगभग एक बजे विधुत विभाग से संबंधित समस्त ग्रूपों मे सुसाइड नोट लिखकर तीन से चार पेज मे डाला गया!जिसमें उल्लेख करते हुए गंभीर आरोप लगाए गये कि जेई संतोष विस्कर्मा एवम राजेश वर्मन, द्वारा 48 घंटे ड्यूटी करवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका सबूत लोक बुक मे देखा जा सकता है! एवम फोन मे चूतिया जैसे शब्दों का प्रयोग कर तरह तरह की गालिया दी जाती है!मै  संतोष विश्वकर्मा और राजेश वर्मन के कारण बृहस्पति कुंड मे कूदकर मरने जा रहा हू!कुछ जगह जैसे घर, पुलिस थाना, रिश्तेदारों के घर सुसाइड नोट की अन्य प्रतियाँ रखने की बात सुसाइड नोट मे कही! एवम विभाग के अधिकारी घोसी से शिकायत करने का जिक्र भी किया गया!  जब विभाग के अन्य कर्मचारियों को जानकारी मिली तो विधुत स्टेशन पहुँच कर देखा गया तो ताला के साथ क्षेत्र विधुत की सप्लाई भी बंद थी! जिसको पन्ना से आये कर्मचारियों द्वारा चालू करवाया गया! अब पुलिस सहित घर एवम ग्रामीणों द्वारा तलास जारी है गाड़ी बृहस्पति कुंड के पास स्थित बरहो रपटा मे मिली है!

इनका कहना- जेई संतोष विश्वकर्मा, हमारे द्वारा किसी को भी गलत शब्द का इस्तेमाल नही किया गया है और न हम कभी करते है! अगर ऐसी कोई बात थी तो वरिष्ठ अधिकारियों के यहाँ शिकायत करनी चाहिये थी!

इनका कहना- राजेश वर्मन, ब्रजेश त्रिवेदी का फोन का दोपहर मे आया था! कि सर मेरा सुबह काम है तो हमने हा कहने के बाद जेई सर से बात करने को बोला था! इसके अलावा अन्य कोई बात नही हुई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed