कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संघ प्रिय ने खजुराहो (08) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पन्ना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा। मतदान दल में शामिल महिला कर्मचारी भी मतदान सामग्री प्राप्त कर उत्साह के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रही हैं रवाना।