पन्ना जिले के पन्ना जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया के पास स्थित मन्नी नाला मे एक 8 वर्ष के बालक ने पन्ना -पहाड़ीखेरा के मुख्य मार्ग मे जा रहे वाहनों को रोका , जिसमें रामचंद्न पांडे ने अपनी मोटर साइकिल रोककर प्रकाश नामक बालक से कारण जाना तो पता चला की वो पैदल जनकपुर जा रहा था! प्रकाश अपने मामा के यहाँ नईवस्ती शादी समारोह मे आया था! रात्रि करीब 8:30 बजे , उपस्थित लोगों ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को जानकारी दी गई तब, आरती सिंह ने बृजपुर थाना पुलिस को निर्देश देते हुए बालक को घर भिजवाने का इंतजाम किया! क्योंकि बालक अपने मामा के के यहाँ नही रहना चाहता था! उसे अच्छा नही लगता था! बृजपुर पुलिस ने परिवार जनो को सूचना देते हुए, उसके मामा के घर ले गये, फिर रात्रि मे ही व्यवस्थित भेजवाया!