बीते दिन(गुरुवार) किसी व्यक्ति विशेष द्वारा पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को जानकारी दी गई थी कि पन्ना जिले के पन्ना जनपद के ग्राम पंचायत गहरा के ग्राम पनारी मे पीने वाले पानी को लेने आदिवासी समुदायों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है! जिस पर पन्ना जिले के संवेदनशील कलेक्टर सुरेश कुमार ने पीएचई विभाग को तुरंत जाँच कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये थे! पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे! दो हैंडपंपो का सुधार कार्य किया गया! एक मोटरपंप ट्यूबेल मे डाला गया! खराब स्टाटर का सुधार कार्य करवाया गया! एक मोटर जो खराब है उसे भी ठीक करवाया जा रहा है! ग्राम सरपंच ने अपने स्वयम के खर्च पर प्रत्येक दिन एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है और भेजते रहने की बात भी कही है! पीने के पानी के सभी स्रोत भी बहाल कर दिये गये है! महत्वपूर्ण बात इतनी बिगड़ी व्यवस्था को दस घंटे के अंदर सुधार कार्य करवाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया! निश्चित रूप जो कलेक्टर पन्ना की कार्य करने प्रबल शक्ति का संकेतक है!