पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार म.प्र. के सभी जिलो में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन पन्ना में दिनांक 10/05/24 से दिनांक 15/06/24 तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें पुलिस परिवार एवं आस-पास की कॉलोनियों के 100 से अधिक बच्चों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है । समर कैम्प में शामिल होने वाले बच्चो को योगा, खेल/व्यायाम, मार्शल आर्ट/ जुम्बा, डाईंग पेंटिग, ब्यूटिशियन, मेंहदी, इंग्लिश स्पोकन, डांस, कम्प्यूटर एवं टेराकोटा आर्ट की जानकारी हेतु अलग-अलग अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा समर कैम्प में समय समय पर विभन्न गतविधियों का आयोजन किया जावेगा जिसका उद्देश्य समर कैम्प में शामिल बच्चो को नई चीजें सिखाना, उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित करना, बच्चों का नये दोस्तो के साथ मेलजोल बढ़ाना एवं बच्चों में सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास करना है ।