पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवम एसपी एस साई कृष्ण थोटा सहित अन्य दल बल मौके पर उपस्थित रहे! रुन्झ डेम का निर्माण कार्य जून 2018 मे प्रारंभ हुआ था जिसके निर्माण के पूर्ण होने की अवधी दिसंबर 2022 थी!लेकिन ग्रामीणों के अवरूद्ध के चलते निर्माण कार्य 2024 तक पूर्ण नही हो पाया, निर्माण हेतु 279.69 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी!कुछ ग्रामीणों को मुआवजा राशि न मिलने के कारण निर्माण कार्य मे व्यवधान उत्पन्न हुआ! रुन्झ बाँध निर्माण के दौरान कुल 849 किसान प्रभावित थे, जिसमें 375 मकान एवम 663 परिवारों को 5,5 लाख रुपये का मुआवजा मकान निर्माण हेतु शासन प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया!रुन्झ बाँध के लाभ की बात करे तो एकमात्र ग्राम विश्रामगंज की ही भूमि प्रभावित है, जबकि अन्य 47 ग्रामो को सिचाई का लाभ मिलना तय है! जिसमें से 14450 हैक्टर रकवा सिंचित होगा एवम 5 एमसीएम पेय जल रिजर्व रहेगा! सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लगभग 98 प्रतिशत मुआवजे कि राशि वितरण की जा चुकी है!