पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कार्य करने वालों ने तीन दल गठित किये! अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने आदेश जारी करते हुए तीन दल को अलग -अलग समय पर निगरानी किये जाने के आदेश जारी किये गये ! राजस्व निरीक्षक मंडल बीरा, अजयगढ़ और धरमपुर के मार्ग दर्शन पर कार्य वाही प्रारंभ की गई! जिस दरम्यान अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहनों मे दो ट्रक और दो डंफर सहित कुल चार वाहन जप्त कर पुलिस चौकी को सुपुर्द किया गया! अभी कार्य वाही जारी है!