Spread the love

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा जल उपलब्धता हेतु बनाई गई एक खास रणनीति जो पन्ना जिला सहित सभी ग्रामीण आम जन के लिए बरदान सावित होगी! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने अपना ध्यान प्राचीन जल स्रोत के साथ प्राकृतिक जल स्रोत, जो वन भूमि और ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आते है उनकी जानकारी हेतु आम नागरिकों से सहयोग की आशा करते हुए प्राथमिकता के साथ उनकी जानकारी साझा करने की बात कही, एवम जानकारी मिलते ही निरीक्षण कर उसकी मरम्मत एवम साफ सफाई के कार्य करवाने के निर्देश जल्द जारी किये जायेंगे!ताकि प्रत्येक स्रोत सुरक्षित संरक्षण के साथ पीने हेतु पानी उपलब्ध की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके! ग्राम पंचायत , राज्य स्तर से केंद्र स्तर तक पीने हेतु स्वच्छ जल मिल सके उसके लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है! योजना भी जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही है! लेकिन शेष बचे एक अन्य जल स्रोतों को सुरक्षित कर एक विकल्पी व्यवस्था के तौर पर रखा जा सकता है!

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगली मीटिग मे हम प्राचीन, प्राकृतिक जल स्रोतों  की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य कर जल की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिस करेगे! जिससे सभी को पानी मिल सके और महत्वपूर्ण स्रोतों का संरक्षण हो सके! जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय और वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर एक लिस्ट  तैयार करेगे! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed