पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भसूडा के ग्राम मोहन पुरवा मे सुबह पहर करीब 3 से 4 बजे ट्रक कालिंजर से सतना की ओर जा रहा था! चालक की गलती के कारण रामलाल कोल पिता घुर्रा कोल के आगंन मे जा घुसा ट्रक जिससे रामलाल कोल की पत्नी सुनिया की मौके पर मौत हो गई एवम सविता के कमर मे अधिक चोट सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है! रामकली जिसका परिवार के मुखिया से संबंध बहु का बताया जा रहा है! एक अन्य लड़की भी घायल बताई जा रही है!जानकारी मिलते ही पुलिस ने डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पन्ना मे उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है!
पहाड़ीखेरा चौकी प्रभारी अशोक बागरी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मै मौके मे नही पहुँचा था! फिर जब एफ आई आर को लेकर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने किसी अन्य जगह होने की बात कही!