वन संरक्षक वन वृत्त़ छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार तथा कृष्णा मरावी उपवन मंडल अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन दिनांक 17/04/2025 सुबह 8:30 बजे वन मंडल उत्तर पन्ना के वन परीक्षित देवेंद्र नगर अंतर्गत सतना कालिंजर मार्ग पर लुहरहाई के पास स्थित कृष्णा ढाबा पर मुखबिर के सूचना अनुसार खड़े ट्रक क्रमांक UK-17-CA-2671 मैं गठित दल के द्वारा वनोउपज की जांच हेतु ट्रक को रोका गया किंतु ड्राइवर के द्वारा ट्रक रोड के किनारे लगाने के बहाने आगे चला गया जिसका घटित दल में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतना वन मंडल के बरोधा रेंज के कर्मचारियों को सूचना देते हुए ट्रक को महुआ दाढ़ी स्थल पर बैरी गैट लगाकर रोका गया !ड्राइवर से पूछताछ का ट्रक में वनों पर की जांच करने पर बबूल की लगभग 229.10 क्विंटल लकड़ी पाई गई! वनोपज के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज ड्राइवर से मांगे जाने पर उसके द्वारा स्वयं के मोबाइल में संचित दस्तावेज दिखाया गया किंतु लकड़ी परिवहन करने हेतु टी.पी.नहीं पाई गई! लकड़ी को बगैर वैद्य दस्तावेज के परिवार किए जाने के कारण वन अपराध प्रकरण क्रमांक44432/04 पंजीकृत किया जाकर वाहन जप्त कर पहाड़ीखेरा कैंपस में लाया गया!
उक्त कार्यवाही में शुभम तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र नगर , केशव प्रसाद मिश्रा, राम अवतार वर्मा, बसंत लाल वर्मा वनरक्षक कमलेश विश्वकर्मा ,महेश्वरी त्रिवेदी के साथ अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही!