जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा समग्र एवं पेंशन ई-केवायसी सहित प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा मनरेगा योजना अंतर्गत न्यूनतम प्रगति वाली 25 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कटर्रा, बरकोला, मोहाना एवं बीरा, शाहनगर विकासखण्ड की फतेपुर, गजन्दा, बिलपुरा एवं बोरी, पन्ना विकासखण्ड की मकरी कुठार, गजना, सिलधरा, रमखिरिया, सकरिया, कुड़ार, जनवार एवं मनौर, गुनौर विकासखण्ड की पगरा, गंज, सिंघौरा, सुंगरहा, विक्रमपुर एवं सिरी तथा पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवरा, मुड़वारी और गूढ़ा के सचिव व रोजगार सहायक शामिल हैं।