पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटूपुर मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने के कारण लगभग 5 घरों का समान जलकर हुआ खाक! जिसमें सबसे अधिक नुकसान बृजपुर निवासी अनूप दीक्षित पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश दीक्षित के घर मे लगभग 80 कि्व्टल अनाज के साथ दो छोटे पालतू पशु के बच्चे एवम कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त उपकरणों मे 50 पाईप सहित अन्य समान, लगभग 20 ट्राली भूसा सहित घर जलकर हुआ खाक, रामदास पाल के साथ अन्य ग्रामीण ,मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे ने फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलवाकर आग बुझवाने का कार्य प्रारम्भ करवाया! मौके पर स्थित बृजपुर थाना पुलिस ने आग बुझाने के कार्य मे अपना योगदान दिया! उपस्थित ग्रामीणों ने भी जिससे जो मदद बनी करने का पूरा प्रयास किया! एक फायर ब्रिगेड से आग नियंत्रित न होने की सूचना पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार तक पहुँची तुरंत पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने अजयगढ़ स्थित फायर ब्रिगेड को भेजवाया! तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे से स्थिति का जायजा लेते रहे! जब आग पूरी तरह बुझ गई तब नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे पटवारी पुस्पेंद् के साथ रवाना हुए एवम ग्राम मे दो टैंकर पानी भरकर रखने के लिए कहा! न्यूज़ लिखने तक बृजपुर पुलिस अभी भी देख रेख मे लगा हुआ है!
इनका कहना- पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार
मामला संज्ञान मे आया है! मेरे द्वारा पन्ना एसडीएम संजय नागवंशी को आगे की कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है! मौका का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे!
आगजनी जैसी घटनाओ को लेकर जल्द ही प्रारंभिक स्तर पर कोई रणनीति तैयार करने की बात कही!
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के द्वारा जल्द ही थाना स्तर पर आगजनी घटनाओ को रोकने हेतु जल्द ही कुछ ऐसे निर्देश जारी किए जा सकते है जो तुरंत आगजनी जैसी घटनाओ को प्रारम्भिक तौर से रोकने मे सहायक होगे सकते है!