पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने पन्ना जिले मे हो रही आगजनी जैसी दुर्घटनाओ को ध्यान मे रखते हुए फायर ब्रिगेड वाहनों को दुरस्त रखने की बात कही है! वही तुरंत आगजनी जैसी दुर्घटनाओ पर काबू पाया जा सके उसके लिए ग्राम पंचायत मे रखे पानी टैंकर को किसी भी हाल मे खाली न रखे ऐसे निर्देश पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव एवम रोजगार सहायक को जिला सीईओ उमराव सिंह के माध्यम से दिये गये है! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के विचार अनुसार आगजनी वाले स्थान पर अगर आस पास की ग्राम पंचायतों द्वारा तुरंत टैंकर भेजकर , बहुत कम समय मे अधिक पानी उपलब्धता किसी भी अप्रिय घटना को प्रारंभिक तौर पर जन सहयोग से रोकने मे सक्षम होगी! पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार से सीख लेकर ऐसा प्रयोग सम्पूर्ण प्रदेश मे किया जाना चाहिए ,क्योकि ग्राम स्तर पर हो रही आगजनी घटनाओ मे फायर ब्रिगेड को दूरी के साथ मार्ग एवम मे आ रहे व्यवधान के साथ समय लग जाने से आग विकराल रूप धारण कर लेती है! कढी मेहनत के बाद ही काबू पाया जाता है जब तक नुकसान का प्रतिशत अधिक बढ़ जाता है!
इनका कहना
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार
जिले मे फायर ब्रिगेड वाहनों को दुरस्त रखने के साथ शीघ्र पहुँच सुनिश्चित करने के आदेश हमारे द्वारा दिये गये है! घटना स्थल पर अगर पानी की उपलब्धता अधिक हो जाये तो जनसहयोग से किसी भी घटित होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सकता है!