Spread the love

कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत शनिवार को खराब मौसम एवं आंधी के कारण गुनौर विकासखण्ड की गढ़ीपड़रिया ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में आगजनी की घटना के कारण प्रभावित परिवारों को तात्कालिक मदद के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा घटना की सूचना मिलने पर रात्रि में ही सुनवानी थाना क्षेत्र के रामनगर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा अग्नि दुर्घटना से नष्ट हुए घरों का अवलोकन कर व ग्रामवासियों से मुलाकात कर घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। उन्होंने सर्वे के माध्यम से नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति का भरोसा दिया। साथ ही शासन के प्रावधानों के तहत आरबीसी 6-4 में आर्थिक सहायता अनुदान राशि का प्रकरण तैयार कराने के निर्देश भी दिए। आज प्रभावित 15 परिवार के सदस्यों को प्रति परिवार के मान से 50 किलोग्राम राशन सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। इस आगजनी की घटना में जन अथवा पशु हानि नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन एवं ग्रामवासियों की सक्रियता एवं सहयोग से आग की घटना पर नियंत्रण कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *