कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत शनिवार को खराब मौसम एवं आंधी के कारण गुनौर विकासखण्ड की गढ़ीपड़रिया ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में आगजनी की घटना के कारण प्रभावित परिवारों को तात्कालिक मदद के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा घटना की सूचना मिलने पर रात्रि में ही सुनवानी थाना क्षेत्र के रामनगर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा अग्नि दुर्घटना से नष्ट हुए घरों का अवलोकन कर व ग्रामवासियों से मुलाकात कर घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। उन्होंने सर्वे के माध्यम से नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति का भरोसा दिया। साथ ही शासन के प्रावधानों के तहत आरबीसी 6-4 में आर्थिक सहायता अनुदान राशि का प्रकरण तैयार कराने के निर्देश भी दिए। आज प्रभावित 15 परिवार के सदस्यों को प्रति परिवार के मान से 50 किलोग्राम राशन सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। इस आगजनी की घटना में जन अथवा पशु हानि नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन एवं ग्रामवासियों की सक्रियता एवं सहयोग से आग की घटना पर नियंत्रण कर लिया गया था।