Spread the love

पन्ना जिले का बृहस्पति कुंड वॉटर फाल जो कि बारिश के समय अपने विहंगम दृश्य को लेकर प्रदेश देश मे प्रसिद्ध है! हजारों की संख्या मे पर्यटक दीदार करने पहुँच रहे है! आज झमा -झम बारिश के मौसम मे अचानक खबर आती है कि लगता है बृहस्पति कुंड मे तीन लड़के डूब गये है! सत्यता की पड़ताल करने हेतु ग्रामीण एवम बृजपुर थाना पुलिस कुंड मे नीचे पहुँच कर जानकारी लेती है! उनके साथ आये हुए अन्य लड़को द्वारा बताया जाता है कि हाँ हम लोग झरना देखने आये थे! लेकिन हमारे तीन अन्य दोस्त दिखाई नही दिये! जबकि सभी साथ मे नहाने एवम झरना देखने के लिए गये थे!तीनों पेंट पहने है! साथ वाले मे चाँद सहित अन्य दो दोस्तो ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमे अभिषेक रेकवार पन्ना निवासी, दूसरा कृष्ण शर्मा और त्वरित चौधरी भरहुत नगर सतना निवासी है! मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे, गहरा हल्का पटवारी पुस्पेंद् सिंह, प्लाटून कमांडेण्ट सत्यपाल जैन सहित एसडीआरएफ की टीम एवम कुछ समय बाद बरौधा पुलिस पहुँची! लेकिन अधेरा होने से रेस्कु सफल नही हो सका है! सुबह पुन: उजाला होते ही रेस्कु प्रारंभ किया जायेगा! अब प्रश्न यह है कि जनता को कैसे नीचे जाने से रोका जाए! मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा नीचे जाने हेतु मना किया जाता है! प्रशासन ने मुख्य मार्ग सहित भगवान् शिव की गुफा के पास लगे गेट मे ताला लगा है लेकिन आम नागरिकों द्वारा रेलिंग चढ़कर पार की जाती है! बोर्ड सहित ऐसे संकेत जो एक प्रशासन द्वारा किये जाते है वो सब उपलब्ध है! आम लोगो द्वारा बरहो के रपटें के ऊपर पानी होने के बाद भी पार किया जाता है! आने वाले अधिकतर लोग प्रकृति का आनंद शराब के नशे मे लेने का प्रयास करते है! जो कि ऐसे धार्मिक स्थलों मे करना अनुचित है! शराब के नशे मे आने वाले युवको द्वारा गुफा के अंदर स्थित शिव लिंग् के पास गंगा को दूषित किया जाता है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed