पन्ना जिले के पन्ना जनपद अंतर्गत बृजपुर जन शिक्षा केंद्र मे कुछ प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय ऐसे है जिनके बिल्डिंग की स्थिति जर जर अवस्था मे है!उदाहरण के तौर पर कड़कुल्हा स्कूल के बिल्डिंग की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए कक्षाये संचालित नही करवानी चाहिए! अन्यथा की स्थिति मे बारिश के मौसम मे कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है! जिस पर ध्यान देते हुए प्रशासन को ऐसे समस्त स्कूलों की लिस्ट बनवाकर, अन्यत्र जगह( अतिरिक्त कक्ष मे) कक्षाएं संचालित करने का प्रावधान किया जाना चाहिए! धरमपुर माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला रामकालोनी( ग्राम पंचायत भवन के के पास), बडेरा माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला धरमपुर, माध्यमिक शाला पटकन् टोला, ऐसे अन्य स्कूल भी है जहाँ छात्रों के बैठने पर कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है! सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ये जानकारी संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को है! लेकिन इस पर विचार नही किया जा रहा है! ऐसी उदासीनता प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है!