पुलिस ने सेक्स रैकिट का किया भण्डाफोड़, चार महिलाओ व एक युवक को भेजा जेल
नवाबगंज । पुलिस ने आज नगर से सटे ग्राम रिछोला किफायतुल्ला क्षेत्र के एक मकान पर छापा मार कर देह व्यापार का अड्डा चला रहे एक युवक व चार महिलाओ को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया । इनके पास से चार मोबाइल, नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त की है ।
मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस की टीम ने छापा मार कर काशीराम आवास के पास स्थित एक मकान से अनैतिक देह व्यापार का अड्डा चला रही ग्रह स्वामिनी के साथ ही चार महिलाओ व पांच युवकों को हिरासत में लिया था । जिनमें से चार महिलाओं व एक युवक को दोषी पाते हुए पुलिस ने इन्हे न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया ।
युवक थाना इज्जत नगर के बड़ी बिहार वासी शराफत शेख का पुत्र अरवाज तो महिलाओ में ग्रह स्वामिनी संगीता गंगवार व पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा की कमलेश गंगवार के साथ दो नगर की निवासी हैं ।
