Spread the love

श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी कुकरा

थाना मैलानी क्षेत्र के कुकरा चौकी अंतर्गत सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने आसमान में एक उड़ती हुई वस्तु देखी और उसे ड्रोन समझकर हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। किसी ने इसे निगरानी करने वाला जासूसी ड्रोन बताया, तो किसी ने देशविरोधी गतिविधि की आशंका जताई।

 

सूचना मिलते ही कुकरा चौकी प्रभारी अब्लीश कुमार पंवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की। कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ट हो गई कि ग्रामीण जिसे ड्रोन समझ रहे थे, वह असल में एक सामान्य रिमोट से चलने वाला खिलौना हेलिकॉप्टर था। पुलिस का कहना है कि कुछ शरारती युवकों ने इसे जानबूझकर उड़ाकर लोगों में भय और भ्रम फैलाने की कोशिश की।

 

चौकी प्रभारी बोले — अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चौकी प्रभारी अब्लीश पंवार ने बताया कि यह कोई हाईटेक ड्रोन या संवेदनशील उपकरण नहीं था, बल्कि बाजार में आमतौर पर मिलने वाला बच्चों का खिलौना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बिना पुष्टि किसी भी सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। साथ ही चेतावनी दी कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

सोशल मीडिया बना अफवाहों का अड्डा

घटना के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के वीडियो और मैसेज वायरल होने लगे। इनमें से कई पोस्ट पूरी तरह भ्रामक और असत्य निकलीं। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की झूठी जानकारियां फैलाना दंडनीय अपराध है, और ऐसे मामलों में आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

क्षेत्र में अब शांति, पुलिस की सतर्क निगरानी जारी

फिलहाल कुकरा क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांत है। पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed