Spread the love

 

श्रमिक उजाला संवाददाता हरिराम मौर्य

अजान खीरी–

जनपद लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव अजान, बगहा, कोरैया, सुहेला, देवापुर, कैमहरा, जड़ौरा, तेंदुआ, काजरकोरी, कैमहरी, हयातपुर सहित अन्य कई गांवों में ग्रामीणों ने बीती रात कई ड्रोन उड़ते हुए देखे। ग्रामीणों ने चोरों के भय से पूरी रात छत पर जाग कर काटी और पुलिस को सूचना दी।

 

ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन की उड़ान देखकर उन्हें चोरों के हमले का भय सताने लगा, जिससे वे पूरी रात सो नहीं पाए। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उड़ते हुए ड्रोन देखे।

 

पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों को शक है कि उड़ रहे ड्रोन चोरों द्वारा निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहे हैं इस लिए घरों खेतों और रास्तों पर नजर रखी जा रही है।

 

अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी और उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि आसमान में दो-चार प्लेन जैसी लाइटें जल रही थीं। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से भी बात की थी और बताया कि पूरे जनपद में इस तरह के ड्रोन उड़ने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

इस घटना ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उन्हें थोड़ी राहत प्रदान की है। अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed