Spread the love

श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित

 

गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर (खीरी)।

सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा तथा स्थानीय विधायक अमन गिरी ने गोला गोकर्णनाथ के प्रमुख धार्मिक स्थलों और कांवड़ मार्गों का पैदल निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भूतनाथ मंदिर से लेकर छोटी काशी शिव मंदिर तक के सभी प्रमुख मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय तथा चिकित्सीय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यह मेला श्रद्धा और विश्वास से जुड़ा हुआ है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी मेला क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी।

 

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने नक्शे के माध्यम से कांवर यात्रा मार्ग की समीक्षा की। हर मार्ग की चौड़ाई, संभावित भीड़ का दबाव, आपात निकासी की स्थिति और बैरिकेडिंग के बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। रूट प्लान को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।

 

एसपी संकल्प शर्मा ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा सकती है।

 

विधायक अमन गिरी ने कहा कि भूतनाथ मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इसमें जनसहभागिता के माध्यम से व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाएगी।

 

इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ गोला, तहसीलदार भीमसेन सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed