श्रमिक उजाला संवाददाता – विक्रम कुमार, सिंगाही (खीरी
सिंगाही खीरी। ग्राम पंचायत शीतलापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में सावन माह की पुण्य तिथि पर सुपरफास्ट डाक कांवड़ कमेटी द्वारा एक भव्य व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिपूर्वक कन्या भोज से की गई, जिसमें छोटी बच्चियों को आदरपूर्वक भोजन कराया गया। इसके पश्चात सर्वजन के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का स्मरण करते हुए भक्ति भाव से जयकारे लगाए।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अवधेश कुमार, सचिन कश्यप, दिलीप कश्यप, सुमित यादव, विनय सिंह, रिंकू वर्मा, आशीष वर्मा, राकेश यादव, राकेश सिंह और बाराती कश्यप समेत कई कांवड़ियों और युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई। आयोजन की समुचित व्यवस्था और सेवा भाव देखते ही बनता था।
भंडारे में देवेंद्र विश्वकर्मा, सर्वेश कश्यप, परसराम कश्यप समेत बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और प्रसाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोषों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। लोगों ने इसे न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन बताया, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव का भी उत्कृष्ट उदाहरण कहा।