सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.09.2025 दिन शनिवार को 11केवी फीडर पर पेड़ो की छटाई करने हेतु विद्युत आपूर्ति प्रात 10:00 बजे से लेकर शाम 02:00 बजे तक 33/11 के वी उपकेंद्र हाइडिल कालोनी चंदौसी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिससे कि 11केवी फीडर टाऊन 4, चंदौसी greenफीडर दोनों सुबह 10 से शाम 02बजे तक बंद रहेंगे ।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना काम समय से निपटा लें । असुविधा के लिए खेद है । उपखंड अधिकारी प्रथम चंदौसी।
