सदर बाजार थाने का घेराव कर नारेबाजी करते लोग
शाहजहांपुर। जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तनाव उस समय भड़क गया, जब फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो गई। देखते ही देखते हजारों लोग सदर बाजार थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ के उग्र होते ही पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, के.के. दीक्षित नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद विभिन्न समुदायों के लोग आक्रोशित हो उठे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
थाने का घेराव और पथराव
गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सैकड़ों लोग थाने के बाहर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिसकर्मी घायल भी हुए।
पुलिस का बल प्रयोग
हालात बेकाबू देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ और उग्र हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। किसी तरह भीड़ को खदेड़ा गया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
आला अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन की अपील और सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल सदर बाजार और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
