आर्यनगर में ताड़का वध की लीला का मंचन ।
इस्लामनगर श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में शुक्रवार को मुख्य बाजार स्थित रामलीला मंच पर कलाकारों ने मनमोहक रामलीला का मंचन किया। रामलीला मंचन में वृंदावन के कलाकारों ने ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की लीला का सुंदर मंचन किया, जहां देर रात तक दर्शकों ने देखकर लुफ्त उठाया। रामलीला कमेटी के महामंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि 27 सितम्बर को रामलीला

में सीता स्वयंवर, धनुष खंडन की लीला का सुंदर मंचन किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद शंखधार उर्फ कल्लू, राजवीर सिंह, सभासद मुकेश गुप्ता, धर्मेंद्र राठी, सुशील पाठक, वंशी मिश्र,त्रिलोकी गुप्ता उर्फ बंटी , विश्वदीप पाठक, रंगमंच इंचार्ज संजीव गुप्ता, गोपाल गुप्ता, लक्ष्मी कनाट मिश्र , प्रचार मंत्री विवेक शर्मा सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
