पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता श्रमिक उजाला समाचार पत्र जिला संवाददाता
लखीमपुर (खीरी)।
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी सुनील मलिक के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव कुमार पुत्र सुंदरलाल (21 वर्ष), अजीत कुमार पुत्र सोबरन (20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सेमरई; बबीराज पुत्र चेतराम उर्फ टल्ली (20 वर्ष) निवासी ग्राम मडासरकटा; गोविंद पुत्र सुंदरलाल (52 वर्ष), राहुल पुत्र जगदीश (22 वर्ष), आकाश पुत्र राजकुमार (22 वर्ष) और गगन पुत्र श्रीकृष्ण (26 वर्ष) निवासी ग्राम भैंसटा, जनपद खीरी शामिल हैं।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय गोला के समक्ष पेश किया गया।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि “पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमंत कटियार, उपनिरीक्षक खेमेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, प्रेमशंकर, रवि कुमार एवं सचिन कुमार शामिल रहे।
