पीयूष दीक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला संवाददाता
मैलानी (लखीमपुर खीरी),जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग शांति व्यवस्था भंग करने और संज्ञेय अपराध की योजना में संलिप्त थे। मैलानी पुलिस ने इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126, 135 एवं 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गंगापुर निवासी अजयपाल पुत्र कालीचरण (35 वर्ष), रमाकान्त पुत्र रामलखन (38 वर्ष) और पसियापुर निवासी रावेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम (30 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने सभी को मौके पर पकड़कर थाने लाया और पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना मैलानी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में की गई।
🔹 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
इस सफल गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक बृज मोहन सैनी, कांस्टेबल राजीव सागर एवं कांस्टेबल सौरभ कुमार शामिल रहे।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने कहा:
“थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, वे शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध की आशंका के तहत संलिप्त पाए गए। उनके खिलाफ बीएनएस की धाराओं में विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”
