बीते दिनों पन्ना जिले के अंतर्गत पन्ना जनपद के पहाड़ीखेरा ग्राम पंचायत मे पीने के पानी की समस्या प्रकाश मे आई जब फिल्टर प्लांट का पानी पूरी तरह से खत्म हो गया था! तब पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को जानकारी मिली की पीने के पानी हेतु पहाड़ीखेरा क्षेत्र मे कोई व्यवस्था नही है! जो मुख्य जल स्रोत था वो खत्म हो चुका है!कलेक्टर सुरेश कुमार ने तुरंत मामले को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी! पन्ना पीएचई विभाग को निर्देशित कर सुबह होते ही दो बोरिग मशीन पहुँच गई और दो बोर करवाये, जिसमें से एक बोर मे पर्याप्त पानी निकला है जो पूरे पहाड़ीखेरा को पीने हेतु पानी देने मे सक्षम है! तब ग्राम पंचायत सरपंच ने आनंन फानंन मे एक छोटी मोटर डालकर टंकी मे कनेक्शन कर दिया है! जिससे ग्रामीणों जनो को पीने वाला जल आसानी से उपलब्ध होने लगा है! शीघ्र ही बड़ी मोटर पहुँचने वाली है पहाड़ीखेरा मे जिससे पीने वाले पानी की समस्या का पूर्णता हल हो जायेगा! सरपंच पति रामशिरोमणि मिश्रा ने पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को ग्राम पंचायत पहाड़ीखेरा के ग्रामवासियों की तरफ से धन्यबाद प्रेषित किया है!